Karthik was under pressure as a batsman and a captain in the ongoing IPL. He partially ticked off the second box with a win against Chennai Super Kings and hoping to do the same on Saturday at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi, but he definitely ticked off the first with a match-turning fifty. KKR captain Dinesh Karthik emulated the score against the same side this time to revive his side from a faltering 63 for three in the 11th over to a competitive 164 for six. Karthik finished with 58 from 29 deliveries laced with eight fours and two sixes, and a strike rate of 200.
लगातार दिनेश कार्तिक की खराब बल्लेबाजी की आलोचना हो रही थी. दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. साथ ही कप्तानी भी बेहद खराब रहे थे. लिहाजा, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक को कप्तानी पद से हटाने की मांग होने लगी. पर चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद आलोचना बंद हो गयी. क्योंकि उस मैच में कार्तिक ने अपने क्रिटिक्स को करारा जवाब दिया था. पर लोग कहाँ मानने वाले थे. सबने कार्तिक की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए और अगले ही मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस बल्लेबाज ने फिर से सभी के गालों पर जोरदार तमाचा मारा है, वो भी अपने प्रदर्शन से. दिनेश कार्तिक उर्फ़ डीके ने महज 22 गेंदों पर ही पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया.
#DineshKarthik #KKRvsKXIP #IPL2020